Home / Uncategorized / धानापुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

धानापुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

धानापुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोचा, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

चंदौली जिले की धानापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी और फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार तड़के करीब 3 बजे धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली से बड़ौरा जाने वाले नहर मार्ग पर चेकिंग के दौरान आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव निवासी ग्राम महुजी, थाना धीना, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। फरारी के चलते उसके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था।

पुलिस के अनुसार अक्षय कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ धानापुर थाने में विभिन्न धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोवध अधिनियम के तहत दो मुकदमे, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मुकदमा और आर्म्स एक्ट के तहत एक मुकदमा शामिल है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

बताया गया कि अभियुक्त के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) और सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस जारी था। पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, उपनिरीक्षक संजय ओझा, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *