Home / Trending News / जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार, नारे के साथ विधायक त्रिभुवन राम ने दुकानों पर लगाया स्टीकर

जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार, नारे के साथ विधायक त्रिभुवन राम ने दुकानों पर लगाया स्टीकर

जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार, नारे के साथ विधायक त्रिभुवन राम ने दुकानों पर लगाया स्टीकर

पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।

चौबेपुर वाराणसी

क्षेत्र के मुनारी बाजार में अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ जीएसटी का मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार नारे के साथ भ्रमण करते हुए दुकानों से छूट की जानकारी ली तथा ग्रामीणों को इसके लाभ के बारे में अवगत कराते हुए दुकानों के सामने स्टीकर चस्पा की।
विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी का तोहफा नवरात्र व दिपावली पर्व पर हमें दिया है।ऐसे समय में जब जमकर लोग खरीददारी करते हैं।आगे शादी विवाह का भी मौसम है इससे गांव के गरीब,मजदूर, किसान सभी को लाभ मिला है। केंद्र सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अंजनी नंदन पांडेय, किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह बीरू, भोलानाथ उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,विनोद सिंह,शिवा जी सिंह, अशोक पाण्डेय,मोहन बाबू,डा मनोज सिंह, सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *