शराब ठेके के खिलाफ महिलाओं का विरोध, शटर बंद कर जताया आक्रोश
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सुल्तानीपुर में रविवार को देसी शराब के ठेके को लेकर महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में जुटी महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए ठेके का शटर बंद करा दिया और शराब बिक्री का विरोध किया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि शराब ठेके के कारण गांव का माहौल बिगड़ रहा है। घरों में आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब के नशे में घरों के मुखिया हिंसक हो जाते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का जीवन संकट में पड़ गया है और कई परिवार उजड़ने की कगार पर हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि शराब ठेका बंद कराने की प्रक्रिया शासन-प्रशासन के तय नियमों के तहत होती है। महिलाओं ने प्रशासन से ठेका हटाने की मांग करते हुए शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखने की बात कही।










