Home / Trending News / ईसरवार और भिटकुरी गांव में ड्रोन दिखने की खबरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल

ईसरवार और भिटकुरी गांव में ड्रोन दिखने की खबरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल

ईसरवार और भिटकुरी गांव में ड्रोन दिखने की खबरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

सेवापुरी। कपसेठी थाना क्षेत्र के ईसवार और भिटकुरी गांव में ड्रोन दिखने की खबरों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में ड्रोन से घरों की रेकी कर चोरी की जा सकती है।
बुधवार की रात 11 बजे ईसरवार गांव में ड्रोन दिखने की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। इस घटना के बाद ईसरवार,भिटकुरी समेत आसपास के गांवों के लोगों ने पूरी रात जागकर पहरेदारी की। हालांकि, कपसेठी थाना प्रभारी एस आर गौतम ने इन गांवों में ड्रोन देखे जाने की पुष्टि नहीं की है। ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने भी कहा कि ड्रोन चोर की बात महज अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।पुलिस अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *