एशिया कप पर बीजेपी का निशाना: क्या राहुल को भारत की जीत रास नहीं आई?
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार खिताब अपने नाम किया, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी ने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कांग्रेस की तरफ से टीम इंडिया को न जीत की बधाई मिली, न पाकिस्तान पर लगातार तीन जीत की सराहना। लगता है कांग्रेस और राहुल गांधी एशिया कप के फाइनल के बाद से बेहोशी में हैं।”
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस पाकिस्तान की हार से दुखी है? उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्थिति ठीक वैसी ही है जैसी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देखी गई थी, जब कांग्रेस भारतीय सेना को बधाई देने में पीछे हटती नजर आई थी।
मालवीय ने कांग्रेस की ‘पाकिस्तान से सहानुभूति’ पर भी सवाल उठाए और कहा, “कहीं राहुल गांधी और कांग्रेस को पाकिस्तान के आकाओं से इजाजत का इंतज़ार तो नहीं?”
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की जीत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए लिखा, “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर, और नतीजा वही.. भारत की जीत!”
हालांकि, कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सकपाल ने मोदी की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री हर चीज का राजनीतिकरण करते हैं, चाहे वह खेल हो या कुछ और।”
अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस वाकई भारत की जीत से खुश है या पाकिस्तान की हार से दुखी?










