Home / Trending News / मोदी ने लिखा इटली की पीएम मेलोनी की आत्मकथा का प्रस्तावना: कहा– यह उनकी ‘मन की बात’ है

मोदी ने लिखा इटली की पीएम मेलोनी की आत्मकथा का प्रस्तावना: कहा– यह उनकी ‘मन की बात’ है

मोदी ने लिखा इटली की पीएम मेलोनी की आत्मकथा का प्रस्तावना: कहा– यह उनकी ‘मन की बात’ है

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘I Am Giorgia: My Roots, My Principles’ के भारतीय संस्करण के लिए प्रस्तावना लिखी है। मोदी ने इसे मेलोनी की ‘मन की बात’ की तरह बताया, जिसमें उनका जीवन, विचार और संघर्षों की सच्ची झलक मिलती है।

प्रधानमंत्री ने मेलोनी को “देशभक्त, सशक्त और समकालीन नेतृत्व का प्रतीक” बताया और कहा कि उनका जीवन भारत सहित दुनिया के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

यह आत्मकथा जल्द ही रूपा पब्लिकेशंस द्वारा भारत में प्रकाशित की जाएगी। मोदी ने कहा, “मेलोनी का जीवन स्थिरता, सिद्धांतों और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का प्रतीक है। यह वह मूल्य हैं, जिन्हें भारत भी महत्व देता है।”

मोदी ने अपने प्रस्तावना में दुनिया के नेताओं के साथ अनुभव साझा करते हुए लिखा कि मेलोनी का जीवन दर्शाता है कि कैसे सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए वैश्विक नेतृत्व किया जा सकता है।

मेलोनी की यह किताब 2021 में इटली में प्रकाशित हुई थी, और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में बेस्टसेलर रह चुकी है। इसमें उनके बचपन के संघर्ष, पिता का साथ छोड़ जाना, मां द्वारा पालन-पोषण, राजनीति में शुरुआती सफर और इटली की प्रधानमंत्री बनने तक का प्रेरणादायक सफर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *