Home / Trending News / बीमा के 39 करोड़ के क्लेम के लिए बेटे पर माता-पिता और पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीमा के 39 करोड़ के क्लेम के लिए बेटे पर माता-पिता और पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीमा के 39 करोड़ के क्लेम के लिए बेटे पर माता-पिता और पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, हापुड़।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत, रिश्तों और भरोसे, सबको शर्मसार कर दिया है। जहां जीवन देने वाले माता-पिता और जीवनभर साथ निभाने वाली पत्नी का कत्ल महज़ पैसों के लिए कर दिया गया। आरोप है कि बेटे ने खुद अपने हाथों से रिश्तों का कत्ल किया और वो भी सिर्फ़ बीमा के 39 करोड़ रुपये के लिए।

पैसे की हवस में रिश्तों की हत्या!

मेरठ के गंगानगर निवासी विशाल सिंघल पर आरोप है कि उसने अपने पिता, मां और पत्नी.. तीनों की हत्या कर बीमा कंपनियों से करोड़ों रुपये हड़पने की साजिश रची। पुलिस ने बीमा एजेंट की शिकायत पर विशाल और उसके सहयोगी सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।

विशाल ने दावा किया था कि 27 मार्च 2024 को उसके पिता मुकेश सिंघल की मौत एक सड़क हादसे में हुई, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘सदमा’ बताया गया — जिससे पूरा मामला संदेह के घेरे में आ गया। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि संजय कुमार ने जब विशाल की बातों और दस्तावेजों में विरोधाभास देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मात्र 12 लाख की आय, लेकिन 39 करोड़ की बीमा पॉलिसी!

जांच में खुलासा हुआ कि विशाल की सालाना आमदनी सिर्फ़ 12-15 लाख रुपये है, बावजूद इसके उसने अपने पिता के नाम पर 8 से अधिक बीमा कंपनियों से कुल 39 करोड़ रुपये का बीमा करवाया था। कई दस्तावेज फर्जी पाए गए। पुलिस को संदेह है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या थी।

मां और पत्नी की भी रहस्यमयी मौतें

विशाल पर सिर्फ पिता की ही नहीं, बल्कि मां और पत्नी की संदिग्ध मौतों पर भी बीमा क्लेम लेने का आरोप है। उसकी मां प्रभा देवी की मौत 2017 में एक बाइक दुर्घटना में बताई गई थी, जिसमें 80 लाख रुपये का बीमा क्लेम लिया गया। वहीं पत्नी की मौत कुछ वर्ष पूर्व हुई, जिससे पहले ही उसने 30 लाख रुपये का बीमा करवा रखा था।

अब पुलिस इन दोनों मामलों की भी पुनः जांच कर रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह ‘बीमा क्लेम की लत’ में डूबा एक सिलसिलेवार हत्याओं का मास्टरमाइंड है?

जिसने जन्म दिया, उसका कत्ल – जिसने जीवन संजोया, उसका भी कत्ल!

इस मामले ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। पैसों की हवस में जब कोई बेटा अपने माता-पिता और पत्नी तक का हत्यारा बन जाए, तो सवाल सिर्फ अपराध का नहीं, इंसानियत के गिरते स्तर का भी है।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि विशाल और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *