हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर मौत
मुंडन संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा, बाइक पर सवार थे सभी मृतक
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, हरदोई।
जिले के बिलग्राम मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुरसा थाना क्षेत्र के सुरसा तिराहे के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों में दो महिलाएं, एक पुरुष और दो मासूम बच्चे शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी लोग एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर बाबा मंदिर से वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान संतराम (30), उनकी पत्नी संगीता (28), बहन मोहिनी (32), मोहिनी की दो वर्षीय बेटी गौरी और मोहिनी की ननद का नौ माह का बेटा वासु के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। संतराम अपनी पत्नी, बहन, भांजी और एक अन्य बच्चे को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी सुरसा तिराहे पर सामने से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार मुंडन संस्कार के लिए हरदोई आया था। संतराम की बहन मोहिनी की शादी भीठा निवासी संदीप के साथ हुई थी। मोहिनी की बेटी गौरी के पुत्र कार्तिक का मुंडन संस्कार सोमवार को संपन्न हुआ था। मुंडन के बाद अधिकतर परिजन ट्रैक्टर-ट्राली से लौट गए, जबकि संतराम अपने परिवार के पांच सदस्यों को बाइक पर लेकर निकल पड़े।
हादसे की सूचना मिलते ही गांव और परिजन शोक में डूब गए। एक साथ पांच लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।










