हनुमान से मिल प्रभु श्रीराम हुए भावविभोर
दानगंज रामलीला में हुआ भक्त-भगवान का ऐतिहासिक मिलन
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
चोलापुर क्षेत्र की ऐतिहासिक दानगंज रामलीला में सोमवार को भक्त हनुमान और प्रभु श्रीराम का मिलन मंचित हुआ। आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित इस दिव्य लीला में जब हनुमान जी ने ब्राह्मण वेष में प्रभु श्रीराम से परिचय प्राप्त किया, तो उनका हृदय भक्तिभाव से भर गया। वे श्रीराम के चरणों में गिर पड़े और उन्हें प्रणाम किया।
हनुमान जी ने राम-लक्ष्मण का परिचय सुग्रीव से कराया, जिसके बाद प्रभु राम और सुग्रीव ने अग्नि को साक्षी मानकर मित्रता का वचन लिया। सुग्रीव ने सीता माता द्वारा गिराए गए आभूषण श्रीराम को दिखाए, जिसे देख प्रभु ने उन्हें बाली वध का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात बाली वध की लीला का सजीव मंचन किया गया, जिसमें श्रीराम ने अन्याय के प्रतीक बाली का अंत कर सुग्रीव को उनकी पत्नी व किष्किंधा का राज्य सौंपा। वर्षा ऋतु के उपरांत सीता माता की खोज हेतु वानर दल को चारों दिशाओं में भेजा गया।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अनूप गुप्ता, उपाध्यक्ष सोनू चौबे, मिथिलेश बहादुर सिंह, पंकज सिंह, अजय बरनवाल, अंकित बरनवाल, रामनगीना सेठ, सुभाष सेठ, अनुराग बरनवाल और बबलू सेठ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।










