कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया, भारत से रिश्तों में सुधार के बीच अहम कदम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ओटावा/नई दिल्ली।
भारत के साथ संबंधों में धीरे-धीरे सुधार के बीच कनाडा ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। यह फैसला कंजर्वेटिव और एनडीपी नेताओं की मांग के बाद लिया गया।
कनाडा की राष्ट्रीय पुलिस आरसीएमपी ने पहले आरोप लगाया था कि यह गिरोह खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बनाकर कनाडा में हत्याएं और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में लिप्त है। हालांकि भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह कनाडा के साथ मिलकर अपराध रोकने के लिए काम कर रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि केवल आतंकवादी सूची में शामिल कर देने से गिरोह की गतिविधियों पर रोक लगाना मुश्किल होगा, क्योंकि कनाडा के पास संगठित अपराध से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाने की क्षमता सीमित है।
कनाडाई आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी संगठनों की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन पर सख्त रोक है। यह कदम आतंकवाद रोधी जांच और आरसीएमपी की कार्रवाई को मजबूत करेगा।










