कर्ण’ नहीं रहे… ‘अर्जुन’ ने दी पंकज धीर के निधन की सूचना
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, मुंबई।
टीवी और फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और 15 अक्टूबर को मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
महाभारत में ‘कर्ण’ का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए पंकज धीर के निधन की पुष्टि उनके करीबी मित्र और ‘अर्जुन’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अलविदा मेरे दोस्त… तुम हमेशा याद आओगे।”
उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित पवन हंस शवदाह गृह में किया गया।
*अमर हो गया ‘कर्ण’*
बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में निभाया गया पंकज धीर का कर्ण का किरदार टेलीविजन इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। फिल्मों और टीवी में अपने सशक्त अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले धीर एक अभिनेता, निर्देशक और शिक्षक के रूप में भी चर्चित थे।
उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सहकलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
*एक युग का अंत*
सिनेमा ने एक मजबूत स्तंभ खो दिया है। पंकज धीर अब भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनके अभिनय और उनका ‘कर्ण’ हमेशा स्मृतियों में जीवित रहेगा।










