हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी वर्दी ने तोड़ी सांसें
*ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने खुद को मारी गोली, सवालों के घेरे में पुलिस महकमा*
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो लुधियाना।
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ एएसआई ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे विभाग में सनसनी फैल गई है। यह घटना न सिर्फ एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि पुलिस बल के भीतर गहराते तनाव और मानसिक दबाव की ओर भी इशारा करती है। हरियाणा में हाल ही में हुई आत्महत्याओं के बाद अब पंजाब में भी वर्दीधारी आत्महत्या कर रहे हैं.. आखिर यह सिलसिला किस ओर ले जा रहा है?
तीर्थ सिंह (50), जो पिछले चार-पांच वर्षों से डीआईजी लुधियाना रेंज सतिंदर सिंह के रानी झांसी रोड स्थित सरकारी आवास पर स्टोर कीपर के रूप में तैनात थे, ने सोमवार देर रात करीब 3 बजे अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
*तीन बच्चे कनाडा में, अकेलापन बना वजह?*
मूल रूप से मुल्लांपुर दाखा निवासी तीर्थ सिंह के तीन बच्चे कनाडा में रहते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह शांत स्वभाव के थे और अपनी ड्यूटी को लेकर बेहद जिम्मेदार माने जाते थे। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व सहकर्मियों से पूछताछ जारी है।
*मानसिक दबाव या सिस्टम की चूक?*
एसीपी सिविल लाइन गुरइकबाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है.. क्या पुलिस विभाग में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पर्याप्त जागरूकता और सहयोग मौजूद है? क्या ड्यूटी का दबाव और अकेलापन वर्दीधारियों को तोड़ रहा है?
*पुलिस महकमे में शोक और चिंता*
तीर्थ सिंह की मौत ने पुलिस विभाग को झकझोर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक बेहद दुखद और चिंताजनक घटना बताया है। यह आत्महत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की खामियों की ओर इशारा करती है।










