Home / Trending News / महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के लिए यमराज तैयार: योगी आदित्यनाथ

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के लिए यमराज तैयार: योगी आदित्यनाथ

महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों के लिए यमराज तैयार: योगी आदित्यनाथ

 

पूर्वांचल राज्यब्यूरो लखनऊ।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी ने महिलाओं से छेड़छाड़ की, तो उसका “टिकट” यमराज खुद काटेंगे। लोक भवन में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी रीफिल वितरण कार्यक्रम में उन्होंने साफ कहा, “यदि किसी को यमराज से मिलने की जल्दी हो, तो बेटियों से छेड़छाड़ करके देख ले। योगी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं।”

 

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि 2017 से पहले प्रदेश की सरकार केवल सैफई परिवार तक सीमित थी। “तब चाचा-भतीजा की सरकार दंगों और माफियाओं की पोषक थी, जबकि अब हर त्योहार शांति से मनाया जा रहा है।”

 

कार्यक्रम में सीएम ने उज्ज्वला योजना के तहत 10 लाभार्थी महिलाओं को निशुल्क गैस रीफिल देकर योजना की शुरुआत की। योगी सरकार द्वारा 1.86 करोड़ महिलाओं को 1500 करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है।

 

*महिला सशक्तिकरण की मजबूत तस्वीर*

 

सीएम ने बताया कि-

 

कन्या सुमंगला योजना से अब तक 26.34 लाख बेटियां लाभान्वित

 

घरौनी योजना में 1.10 करोड़ महिलाओं को गृहस्वामित्व प्रमाणपत्र

 

10 लाख स्वयं सहायता समूह, जुड़ीं 1 करोड़ महिलाएं

 

सामूहिक विवाह योजना से 4.67 लाख महिलाओं की शादी में सहायता

 

जल जीवन मिशन से 2.41 करोड़ घरों में पहुँचा नल से जल

 

1% स्टाम्प ड्यूटी छूट से महिला संपत्ति स्वामित्व को बढ़ावा

 

सरकारी नौकरियों में 20% आरक्षण, अब तक 1.75 लाख महिलाओं को रोजगार

 

नारी सुरक्षा में तेज न्याय, कई मामलों में सिर्फ 40 दिन में सजा

 

निराश्रित महिला पेंशन योजना से 36.75 लाख महिलाओं को भत्ता

 

महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी का आभार जताते हुए कहा कि अब “बेटियों को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन तीनों मिल रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *