रबी की बुवाई के लिए खाद के इंतजार में लग रही किसानों की लंबी कतारें
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
जनपद महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र स्थित मथुरानगर सहकारी सोसाइटी पर मंगलवार को किसानों की भारी भीड़ उमड़ी, जो रबी की बुवाई के लिए आवश्यक खाद लेने सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े नजर आए। सुबह सात बजे से शुरू हुई कतार दोपहर तक करीब आधा किलोमीटर लंबी हो गई।किसानों का कहना था कि मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ गेहूं की बुवाई का समय नजदीक आ गया है, इसलिए डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद की मांग काफी बढ़ गई है। हालांकि, कई किसानों ने शिकायत की कि सोसाइटी पर खाद की आपूर्ति सीमित है, जिसके कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ किसानों को पर्ची कटवाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।मथुरानगर सहकारी सोसाइटी के सचिव चंद्रशेखर यादव ने बताया कि खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने से वितरण में देर हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों में खाद की और खेप आएगी, जिससे सभी किसानों को समय पर खाद मिल सकेगा।किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद वितरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए या गांव स्तर तक खाद की सप्लाई की जाए, क्योंकि लंबी कतारों में पूरा दिन खड़े रहने से उनकी खेती के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं।प्रशासन ने भी किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी सोसाइटी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में खाद की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भरोसा दिया गया है।










