बिहार में फिर एनडीए सरकार जरूरी – अमित शाह
लालू-राबड़ी पर तंज, तेजस्वी की नौकरी योजना पर उठाए सवाल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पटना।
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की जोरदार अपील की है। उन्होंने कहा कि बीते 20 वर्षों में एनडीए ने राजद के शासनकाल की ‘गड्ढों वाली व्यवस्था’ को समतल कर दिया, अब वक्त है उस पर आधुनिक बिहार की इमारत खड़ी करने का। इसके लिए उन्होंने जनता से एक और आशीर्वाद मांगा।
तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे शाह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीट बंटवारे समेत चुनावी रणनीति पर मंथन किया। गठबंधन के सभी पांच दल उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुके हैं, जिससे यह साफ है कि एनडीए पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है।
छपरा में जनसभा और पटना में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए, शाह ने विपक्ष पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी पुराने जंगलराज को नए पैकेज में बेचने निकले हैं, लेकिन बिहार की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी।
*तेजस्वी की ‘नौकरी’ योजना पर तंज*
अमित शाह ने तेजस्वी यादव के हर परिवार को एक नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाते हुए कहा कि 2.6 करोड़ परिवारों को नौकरी देने के लिए सरकार को 12 लाख करोड़ रुपये चाहिए, जो व्यावहारिक रूप से असंभव है।
*वोटर लिस्ट से घुसपैठियों को हटाने की वकालत*
शाह ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश की वोटर लिस्ट से घुसपैठियों को बाहर किया जाना जरूरी है।










