पाकिस्तान की बर्बरता: एयरस्ट्राइक में 3 अफगानी क्रिकेटरों समेत 8 की मौत, नबी-राशीद का फूटा गुस्सा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पक्तिका (अफगानिस्तान)।
सीजफायर की धज्जियां उड़ाते हुए पाकिस्तान ने शनिवार 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक कर दी, जिसमें अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों समेत आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हमला तब हुआ जब खिलाड़ी एक फ्रेंडली मैच खेलकर लौट रहे थे और उरगुन जिले में एक सभा में शामिल थे।
मारे गए क्रिकेटरों की पहचान कबीर, सिबगातुल्ला और हारून के रूप में हुई है। इस बर्बर कार्रवाई पर अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों का गुस्सा फूट पड़ा है।
मोहम्मद नबी ने घटना को “अकल्पनीय दुख” बताया, वहीं राशिद खान ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “नागरिकों और खिलाड़ियों को निशाना बनाना मानवाधिकारों की खुली हत्या है।” उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार के फैसले का भी समर्थन किया।
गुलबदीन नईब और फजलहक फारुखी ने भी इस हमले को “खिलाड़ियों और खेल के खिलाफ अपराध” बताया।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने तालिबान के साथ हुए 48 घंटे के सीजफायर को तोड़ते हुए पक्तिका में तीन अलग-अलग स्थानों पर बमबारी की। तालिबान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह सीधा युद्धविराम का उल्लंघन है, और अफगानिस्तान इसका जवाब देगा।”
इस हमले के विरोध में एसीबी ने नवंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ प्रस्तावित ट्राई-सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। बोर्ड ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।










