जीएसटी राहत का असर: 54 जरूरी सामान सस्ते, मुनाफाखोरों पर कसेगा शिकंजा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो नई दिल्ली।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ऐलान किया कि 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती के बाद 54 दैनिक उपयोग की वस्तुएं 6 से 12 फीसदी तक सस्ती हुई हैं। इनमें घी, टूथब्रश, शैंपू, छाते और बच्चों के खिलौने जैसी आम जरूरत की चीजें शामिल हैं।
सीतारमण ने दो टूक कहा कि जो कारोबारी इस टैक्स कटौती का लाभ ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को अब तक 3075 शिकायतें मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए अप्रत्यक्ष कर विभाग को भेजा गया है।
वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि जीएसटी कटौती सिर्फ ‘भूल सुधार’ नहीं, बल्कि बढ़ते राजस्व के चलते आम जनता को दिया गया वास्तविक लाभ है। उनका दावा है कि इससे खपत में तेजी आएगी, जिससे उत्पादन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंच साझा करते हुए बताया कि जीएसटी राहत का असर बाजार में दिखने लगा है। इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं की बिक्री में 20-25% तक की वृद्धि दर्ज की गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पहले ही 25 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहा है, और अब इसमें और तेजी आएगी।
आईएमएफ ने भी भारत की आर्थिक स्थिति पर भरोसा जताते हुए विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कर दिया है।










