Home / Trending News / मुंबई में सनसनी: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या एनकाउंटर में ढेर

मुंबई में सनसनी: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या एनकाउंटर में ढेर

मुंबई में सनसनी: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित आर्या एनकाउंटर में ढेर

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, मुंबई।

महानगर के पवई में गुरुवार को आरए स्टूडियो में हुए ड्रामे ने पूरे शहर को दहला दिया। 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी रोहित आर्या की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई, जबकि सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चों को ऑडिशन के बहाने बुलाया था और अचानक उन्हें बंदी बना लिया। पुलिस के पहुंचने पर उसने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

स्टूडियो से पुलिस को एयर गन और संदिग्ध केमिकल मिले हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी ने पुष्टि की कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है। सोशल मीडिया पर आरोपी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह खुद को आतंकवादी नहीं बल्कि “न्याय मांगने वाला नागरिक” बता रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित का दावा था कि उसकी फिल्म की कहानी पर ही राज्य सरकार की ‘माझी शाळा, सुंदर शाळा’ योजना आधारित थी, पर उसे न तो भुगतान मिला और न ही श्रेय. यही उसकी नाराजगी की वजह बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *