सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को देना होगा हिसाब- सीएम योगी
– माफियाओं को सीएम योगी ने दी चेतावनी, कहा- अवैध कब्जा कर समाज को डराने-धमकाने का काम करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे
– सीएम योगी ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को दिए फ्लैट
– मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवारों से की मुलाकात, उन्हें गृह प्रवेश का सामान किया भेंट
– सीएम योगी ने नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलारा और बांटे चॉकलेट, आवास परिसर में किया वृक्षारोपण
– वर्षों इंतजार के बाद लखनऊ में अपना आवास पाकर भावुक हुए लाभार्थी, जताया सीएम योगी का आभार
– ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाए गए 72 फ्लैट
– माफिया को गले लगाने वाले विपक्षी गरीबों के हक पर डकैती डालती हैं- सीएम योगी
– प्रदेश में जातीय नरसंहार कराने वाले व अपहरण उद्योग चलाने वाले अब माफिया की कब्र पर पढ़ते हैं फातिहा
– सीएम योगी ने कहा- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, यहां विकास भी है और विरासत का सम्मान भी है
*- सभी 75 जिलों में खुलेगा ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉय










