घूसखोरी में फंसी महिला थानाध्यक्ष! एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
पूर्वांचल राज्यब्यूरो, वाराणसी।
पुलिस विभाग की छवि को दागदार करने वाली एक सनसनीखेज घटना में महिला थानाध्यक्ष सुमित्रा देवी और एक महिला सिपाही को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई शुक्रवार 17 अक्टूबर की दोपहर को महिला थाना परिसर में अंजाम दी गई, जिसने महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
दहेज उत्पीड़न केस में आरोपी का नाम हटाने के एवज में मांगी जा रही थी रकम। शिकायतकर्ता मेराज (निवासी – जलालपुर, भदोही) ने एंटी करप्शन, वाराणसी मंडल को लिखित शिकायत देकर इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी पर पक्ष में कार्रवाई के लिए घूस मांगने का आरोप लगाया था।
शिकायत की जांच में मामला सही पाए जाने पर टीम ने पूरी योजना के तहत जाल बिछाया। शिकायतकर्ता रिंकू बिंद को 10 हजार रुपये की रकम सौंपकर महिला थाना भेजा गया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम मौके से बरामद हुई, और जब सुमित्रा देवी का हाथ धुलवाया गया तो नोटों पर लगे रंग ने साफ कर दिया कि उन्होंने पैसे छुए थे। तुरंत उन्हें हिरासत में लेकर कैंट थाने ले जाया गया, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक (एंटी करप्शन) के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयप्रकाश राय और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। महिला सिपाही की भी संलिप्तता पाई गई है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।










