असम में गुवाहाटी के लाचित घाट पर वायुसेना का भव्य एयर शो: गुवाहाटी के आसमान में विमानन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
पंकज नाथ, असम, 9 नवंबर :
असम में गुवाहाटी महानगर के ऐतिहासिक लाचित घाट पर रविवार, 9 नवम्बर को भारतीय वायुसेना का भव्य और पूर्ण रूप से सुसज्जित एयर शो आयोजित किया गया। यह विशेष आयोजन भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी, असंख्य दर्शक तथा स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस ऐतिहासिक दृश्य का आनंद लिया। इस एयर शो में राफेल, सुखोई-30, मिराज, तेजस, जगुआर और आपाचे हेलीकॉप्टर सहित ‘सूर्य किरण’ नामक वायुसेना की प्रसिद्ध ऐरोबेटिक टीम ने आकाश में विभिन्न तकनीकी एवं मनमोहक फॉर्मेशन प्रस्तुत किए। 75 से अधिक विमानों और 25 से अधिक फॉर्मेशन के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘सूर्य किरण’ टीम द्वारा दिखाए गए ऊँचाई पर उड़ान से जुड़े अद्भुत कलात्मक करतब रहे। ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे आयोजित होने के कारण यह दृश्य जनता के लिए अत्यंत मनोहारी साबित हुआ। वायुसेना के विमानों ने आकाश में विविध आकर्षक और कौशलपूर्ण हवाई कृतियाँ प्रदर्शित कर पूरे क्षेत्र के लोगों को विस्मित कर दिया। शो के सफल संचालन के लिए उन्नत सुरक्षा और रखरखाव की व्यवस्था की गई थी। उत्तर गुवाहाटी और लाचित घाट के बीच यातायात नियंत्रण हेतु विशेष प्रबन्ध किए गए, जिससे दर्शक सुरक्षित और सुकून से कार्यक्रम का आनंद ले सके। आयोजन में शामिल वायुसेना के अधिकारियों ने स्थानीय जनता के उत्साह की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीय वायुसेना की दक्षता और आधुनिकीकरण को दर्शाते हैं। इस एयर शो का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी में देशभक्ति, वायुसेना के प्रति सम्मान तथा प्रोत्साहन की भावना को जागृत करना था, साथ ही तकनीकी उत्कृष्टता और वीरता के संकल्प को और सशक्त बनाना भी। आकाश में हुए इस अद्भुत प्रदर्शन ने गुवाहाटी और पूरे असमवासियों के मन में अविस्मरणीय स्मृति छोड़ दी। इस ऐतिहासिक एयर शो ने राज्य और देश की जनता के बीच भारतीय वायुसेना के प्रति गहरी श्रद्धा और विश्वास को और भी प्रगाढ़ किया, साथ ही देशभर में सैन्य शक्ति के गौरव और सम्मान की भावना को सुदृढ़ किया। रविवार का यह कार्यक्रम गुवाहाटी की जनता के लिए न केवल रोमांचक बल्कि गर्व का क्षण बन गया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।










