यूपी एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन
287 लोगों की मुफ्त एड्स जांच
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे सर्कुलेटिव एरिया स्थित ऑटो स्टैंड हनुमान मंदिर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा एक एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 287 लोगों की मुफ्त एचआईवी जांच की गई।जांच के दौरान एक व्यक्ति में सिफलिस पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। एचआईवी/एड्स से संबंधित समुचित जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की गई। शिविर में समुदाय के लोगों द्वारा 2950 कंडोम निःशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. नितेश जायसवाल ने उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है। तब उसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार मरीज की जानकारी गोपनीय रखती है। ताकि वह सामान्य जीवन जी सके। इसके साथ ही सुरक्षित यौन संबंध हेतु कंडोम के अनिवार्य उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि—असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त या सुई का साझा उपयोग, बिना जांचे रक्त उत्पाद चढ़ाना, तथा संक्रमित मां से बच्चे में संक्रमण,एचआईवी के प्रमुख कारण हैं।
उन्होंने बचाव हेतु हमेशा कंडोम का प्रयोग, नई नीडल-सिरिंज का उपयोग तथा संस्थागत प्रसव की सलाह दी। शिविर में डॉ. नितेश, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार गुप्ता, फील्ड ऑफिसर चौथी, सोनी, दुर्गेश, काउंसलर अर्चना पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जिला अस्पताल,चंदौली ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।










