चंदौली जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली।
चंदौली जनपद के सभी विकास खंडों में एक साथ 50 जोड़ों की शादियो के हिसाब से शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का विशाल आयोजन किया गया, जिसमें सरकारी योजना के तहत कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी धूमधाम से कराई गई। कार्यक्रम में
मुख्यातिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह बीडीओ दिनेश सिंह जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों तथा ग्रामीणों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।
समारोह में सभी जोड़ों का पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ वरमाला, कन्यादान और सप्तपदी संपन्न कराई गई। मंच पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संस्कार पूरे विधि-विधान से आयोजित हुए। प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार सामग्री और आवश्यक गृहस्थी सामान भी वितरित किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिससे बेटियों की शादी का बोझ कम होता है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे “गरीब परिवारों के लिए सम्मानजनक और उपयोगी पहल” बताया।
नवविवाहित जोड़ों और उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। ग्रामीणों ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया।










