पूर्वांचल स्टूडेंट क्विज प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सफलतापूर्वक संपन्न
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर
गोरखपुर।पूर्वांचल स्टूडेंट क्विज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की परीक्षा अत्यंत सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष रूप से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस चरण में गोरखपुर जनपद एवं महाराजगंज जनपद के कुल चार स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहाँ शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया गया।गोरखपुर जनपद में सत्यम कोचिंग सेंटर, विकास भारती चौराहा पिपराइच रोड को परीक्षा केंद्र बनाया गया। वहीं महाराजगंज जनपद में एसपी एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवा खुर्द शिकारपुर प्रबंधक ई दुर्गेंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य सुशील दुबे । ग्लोरियस एकेडमी बरवा विद्यापति प्रबंधक आनंद गुप्ता । सी पी एस कॉन्वेंट स्कूल झंझनपुर तथा ऑलमाइट एकेडमी, बागापार में परीक्षा संपन्न कराई गई।इस प्रतियोगिता में सत्यम कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिनका सेंटर गोरखपुर और द माइंड पावर क्लासेज रामपुर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिनका परीक्षा केंद्र ऑलमाइट एकेडमी, बागापार रहा। परीक्षा का संचालन अखिलेश सिंह मार्केटिंग मैनेजर उत्तर प्रदेश ईस्ट ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, अभिषेक मिश्रा, ऋषि भट्ट , पंकज शर्मा, सत्यम गुप्ता , बृजबिहारी , आदर्श शर्मा एवं अश्वनी पटेल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कराया गया।
इसके अतिरिक्त सी.पी.एस. कॉन्वेंट स्कूल, झनझनपुर चौक रोड महाराजगंज के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक का विशेष सहयोग रहा। साथ ही पूर्वांचल क्विज प्रतियोगिता की टीम भी सभी केंद्रों पर सक्रिय रूप से उपस्थित रही।सभी परीक्षा केंद्रों पर ग्लोरियस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी एवं एस एस श्री विंध्यवासिनी वेलफेयर फाउंडेशन की टीम की उपस्थिति में परीक्षा को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम के प्रायोजक ग्लोबल रिसर्च ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की सक्रिय भूमिका भी परीक्षा के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिली। संस्था के द्वारा बच्चों के जलपान की व्यवस्था भी कराई गई और उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया।तीनों केंद्रों को मिलाकर अधिकांश स्कूल के विद्यार्थियों ने इस द्वितीय चरण की परीक्षा में सहभागिता की। विद्यालय प्रबंधकगण , क्षेत्रवासियों एवं परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे बच्चों के बीच शिक्षा के नवाचार की दिशा में एक सफल एवं सराहनीय पहल बताया।संस्था की ओर से यह भी निवेदन किया गया कि तृतीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यालय एवं केंद्र शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर लें, ताकि आगामी चरण का आयोजन और अधिक सफल बनाया जा सके।










