Home / Uncategorized / पुलिस की सक्रियता के बाद भी कानपुर में बेलगाम चोरी की घटनाएं, लोगों में रोष

पुलिस की सक्रियता के बाद भी कानपुर में बेलगाम चोरी की घटनाएं, लोगों में रोष

पुलिस की सक्रियता के बाद भी कानपुर में बेलगाम चोरी की घटनाएं, लोगों में रोष

सुनील बाजपई
कानपुर। पुलिस की लगातार कथित सक्रियता के बाद भी जिले भर में चोरी की घटनाएं बेलगाम हो चली हैं। मतलब ऐसा कोई दिन नहीं जाता ,जिस दिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में तकरीबन 1 दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं ना होती हों। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित नौबस्ता गोविंद नगर, चकेरी, कल्याणपुर, सचेंडी ,घाटमपुर , गुजैनी आदि थाना क्षेत्र हैं। जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ जबरदस्त रोष भी व्याप्त है।
याद रहे कि कई साल पहले घरों में आए दिन बड़ी संख्या में हो रही चोरी की वारदातों सेवा : परेशान पुलिस ने खाली घरों की रखवाली करने का भी निर्णय लिया था ,जिसके तहत वह गृह स्वामी के बाहर जाने की दशा में इसकी सूचना देने के बाद उसके घर की रखवाली भी करती थी।
इसके लिए लोगों को चोरी की घटनाओं से बचने के लिए घर बंद कर बाहर जाने से पहले थाने में सूचना भी देनी होती थी जिसके आधार पर पेट्रोलिंग टीम उस घर पर विशेष निगरानी रखी जाती थी।
दूसरे के साथ कड़ाके की ठंड में चोरी की घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस ने उस समय जो योजना बनाई थी,उसके मुताबिक रात में एक से सुबह सात बजे तक गश्त पुलिसकर्मी करते थी। जो कि लगभग अब भी की जाती है।
जबकि पहले रात में गश्त के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर 5 पुलिस कर्मियों की विशेष टीमें बनायी गयीं थी।
कुल मिला कर लगातार हो रहीं चोरी की घटनाएं पुलिस की नींद हराम भी हराम किए है। वह चोरों की तलाश में भी लगातार जुटी हुए है, लेकिन अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *