आदर्श बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल में दो दिवसीय निःशुल्क डेंटल कैंप, 460 बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों का हुआ परीक्षण
औराई (भदोही)।
औराई क्षेत्र के आदर्श बाल निकेतन जूनियर हाई स्कूल जयरामपुर, घोसिया के प्रांगण में दो दिवसीय निःशुल्क डेंटल कैंप का सफल आयोजन किया गया। यह कैंप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कृष्णा दूबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) औराई के कुशल निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों एवं उनके अभिभावकों का भी दंत परीक्षण किया गया।
कैंप में डेंटल सर्जन डॉ. जितेन्द्र दूबे एवं उनके सहायक अमन शेख ने मरीजों की गहन जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं तथा आवश्यकतानुसार उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया। दंत चिकित्सकों ने दांतों से जुड़ी सामान्य बीमारियों की पहचान कर समय रहते इलाज की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान डेंटल सर्जन डॉ. जितेन्द्र दूबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए दांतों की नियमित साफ-सफाई, स्वच्छता एवं संतुलित आहार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आंख, दांत और कान हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं, जो न केवल चेहरे की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने, जंक फूड से बचने और मुँह की स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। साथ ही बताया कि मुँह के माध्यम से ही भोजन शरीर में जाता है, ऐसे में दांतों की गंदगी से मुंह में बदबू, कैविटी और पेट संबंधी रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में बच्चे तेजी से जंक फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे उनके दांत कम उम्र में ही खराब हो रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि बाजार में उपलब्ध कई खाद्य पदार्थों की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती।
कैंप के दौरान 460 स्कूल के बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीणों और अभिभावकों का दंत परीक्षण किया गया। जिन मरीजों की स्थिति गंभीर पाई गई, उन्हें सीएचसी औराई पर बुलाकर आगे का उपचार कराने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर शीतला प्रसाद तिवारी, फूलचंद दूबे, अंकित कुमार पाण्डेय, रजत सिंह, सुषमा, पूनम गुप्ता, पार्वती, अनीता एवं खुशी मैम सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में सराहना देखने को मिली।










