केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी वाराणसी में सेवानिवृत्त शिक्षकों की पुस्तक ‘वातायन’ का ऐतिहासिक विमोचन
वाराणसी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी, वाराणसी में केंद्रीय विद्यालय संगठन के इतिहास में एक अनूठा एवं गौरवपूर्ण आयोजन संपन्न हुआ। संगठन में पहली बार सेवानिवृत्त (एक को छोड़कर) शिक्षकों द्वारा रचित साहित्यिक कृतियों के संकलन ‘वातायन’ का विधिवत विमोचन किया गया।
पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. प्रद्युम्न दुबे, अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष, पालि विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में प्रो. दुबे ने शिक्षकों की सतत रचनात्मक सक्रियता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षण के साथ-साथ सृजनशीलता शिक्षक व्यक्तित्व को और अधिक समृद्ध बनाती है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री भानु प्रताप द्विवेदी उपस्थित रहे। संपादकीय उद्बोधन में श्री सुरेन्द्र कुमार पाठक ने पुस्तक के संपादन, विषयवस्तु एवं रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं डॉ. जयशंकर राय ने पुस्तक के विभिन्न साहित्यिक आयामों का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. बी. पी. वर्मा ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने लेखकों का उत्साहवर्धन करते हुए निरंतर रचनात्मक प्रक्रिया से जुड़े रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मंजरी पांडेय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. त्रिवेणी प्रसाद शुक्ल द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व प्राचार्य श्री वी. पी. मिश्र, वरिष्ठ रचनाकार श्री डी. एस. त्रिपाठी, विद्यालय के शिक्षकगण श्री गिरीश कुमार भट्ट, श्री एच. एन. त्रिपाठी सहित अनेक साहित्यप्रेमी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
साहित्यिक मंच ‘वर्तमान’ ग्रुप के समस्त सदस्यों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग के उपायुक्त श्री ए. के. मिश्र, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. बी. पी. वर्मा, पत्रकार बंधुओं तथा सभी उपस्थित अतिथियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।










