Home / Varanasi / पीएमओ कार्यालय ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों का पत्रक लेने से किया इनकार, ट्रांसपोर्टर नाराज होकर लौटे एम एल सी हंसराज विश्कर्मा ने पत्र लेने से नकारा वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

पीएमओ कार्यालय ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों का पत्रक लेने से किया इनकार, ट्रांसपोर्टर नाराज होकर लौटे एम एल सी हंसराज विश्कर्मा ने पत्र लेने से नकारा वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

वाराणसी ट्रांसपोर्टर बस मालिक टेम्पो ट्रेवलर मालिक टैक्सी मालिक मोटर मालीक ने अपनी समस्या को लेकर पीएमओ कार्यालय पहुँचे

लेकिन सरकार के दबंग रवैये ने पत्रक भी नही लिया पीएमओ कार्यालय में बैठे एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने पत्रक लेने मना कर दिया। जिससे ट्रांस्पोटर काफी नाराज होकर लौटे

महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने बताया केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित परिवहन विभाग के पोर्टल पर अन्य सभी राज्यों का ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा परिवहन मंत्रालय के द्वारा निर्धारित की गई है। हम पर्यटक वाहन स्वामी सरकार द्वारा निर्धारित ऑनलाइन राज्य टैक्स शुल्क जमा करने के उपरांत ही अन्य राज्यों में वाहनों का संचालन करते आ रहे हैं। परंतु बिहार व मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा पर्यटक वाहनों को रोक कर ऑनलाइन टैक्स होने के बावजूद भी चलान किया जा रहा हैं। जिससे हम पर्यटक वाहन स्वामियों को पर्यटक की सेवा करने में असुविधा हो रही है। कहीं ना कहीं देशी विदेशी पर्यटक के आवागमन पर भी रोक लग रहा है

वही टूरिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश दुबे ने कहा कि हमलोग पीएमओ के कार्य प्रणाली से खुश नही है। जिस तरह ट्रांसपोर्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया यह काफी चिंताजनक है आज पीएमओ कार्यालय पर मुख्य रूप से विनोद कुमार सिंह शशि प्रताप सिंह, महामंत्री प्रकाश जायसवाल, पिंटू श्रीवास्तव सुनील सिंह, माया सिंह, प्रभाकर पांडे, बंटी सिंह, हर्षवर्धन सिंह, रोहित सिंह, बृजेश यादव, अवनीश मिश्रा, शैलेंद्र त्रिपाठी, पप्पू यादव, प्रदीप सिंह बच्चा, रजनीश दुबे, आनंद सिंह, बिहारी पांडे अमित शुक्ला, विजय सिंह, रजत सिंह, नीरज बादलानी सहित तमाम ट्रांसपोर्टर साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *