वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज कैन्ट स्टेशन रोड का लहरतारा पुल से लेकर अन्धरापुल तक का निरीक्षण किया गया, जहॉ पर पूर्व में नाइट मार्केट संचालित हो रहा था। नगर आयुक्त द्वारा लहरतारा पुल से लेकर अन्धरापुल तक दोनो तरफ की पटरियों एवं सड़कों पर किये गये अतिक्रमण को चिन्हित करते हुये अतिक्रमण हटाये जाने का निर्देश दिया गया, साथ ही सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि फ्लाईओवर के बीच में किन्ही दो स्थानों पर आटो स्टैंड के लिये स्थान चिन्हित किया जाय। नगर आयुक्त द्वारा हटाये गये नाइट मार्केट के स्थान पर बेतरतीब तारों को हटाये जाने, जहॉ सड़कें जर्जर हो गयी हैं, उनका मरम्मत कराने तथा सड़कों पर पड़े मलबा को हटाये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्यटन एवं आने वाले नागरिकों पर वाराणसी की अच्छी छवि पड़े, इसलिये इन स्थानों पर नियमित रूप से दो पालियों में सड़कों की सफाई एवं नियमित कूड़े का उठान किया जाय। नगर आयुक्त द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे अवैध रूप से चस्पा किये गये बैनर, पोस्टर को साफ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि इन स्थानों पर वेन्डिंग जोन बनाये जाने हेतु उपयुक्त प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय। निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, अधिशासी अभियन्ता एम0के0 सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।
नगर आयुक्त ने कैण्ट स्टेशन रोड का किया स्थलीय निरीक्षण सौन्दर्यीकरण कराये जाने के दिये निर्देश









