गंजारी स्टेडियम: दिसंबर तक तैयार हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 75% से अधिक निर्माण कार्य पूरा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।
गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30.66 एकड़ में बन रहा यह अत्याधुनिक स्टेडियम दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। अभी तक 75 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रशासन ने शेष कार्यों को तय समय में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।
बिजली उपकेंद्र निर्माण में देरी
हालांकि, स्टेडियम के भीतर बन रहे 33 केवी के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण कार्य की शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है। बिजली निगम ने उपकेंद्र के लिए नया संशोधित प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। पहले भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई थी, जिसे अब दोबारा संशोधित कर प्रस्तुत किया गया है। उम्मीद है कि सितंबर तक मंजूरी और बजट मिल जाएगा, जिसके बाद बिजली निगम के पास उपकेंद्र निर्माण के लिए मात्र तीन महीने का समय होगा।
क्या-क्या बन चुका है अब तक
स्टेडियम के अंदर ड्रेसिंग रूम, मेडिकल रूम, फिजियोथेरेपी रूम, मीडिया सेंटर, कमेंट्री बॉक्स, वीआईपी और वीवीआईपी बॉक्स, कॉरपोरेट बॉक्स, बीवीआईपी ज़ोन, ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म, फूड कियोस्क और रिकॉर्डिंग बूथ का निर्माण तेजी से चल रहा है। इनमें से अधिकांश कार्य 75% से अधिक पूर्ण हो चुके हैं।
अंतिम चरण में 18 से अधिक क्रिकेट विकेटों का निर्माण किया जाएगा, जो मैदान की बुनियादी सुविधाओं में शामिल हैं।
अधिकारियों की राय
बिजली निगम के मुख्य अभियंता राकेश पांडेय ने बताया,
> “स्टेडियम में 33 केवी का उपकेंद्र प्रस्तावित है, जिसकी क्षमता 10 एमवीए होगी। पहले भेजे गए प्रस्ताव में शासन द्वारा सुझाए गए संशोधनों को शामिल करते हुए नया प्रस्ताव भेजा गया है।”
टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी पूरी करने की चुनौती
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका अगले वर्ष संयुक्त रूप से टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहे हैं। ऐसे में गंजारी स्टेडियम को समय पर तैयार करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यदि बिजली उपकेंद्र का निर्माण समय पर पूरा हो गया, तो यह स्टेडियम देश के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल स्थलों में शुमार हो जाएगा।










