तालाब में डूबने से दो सहेलियों की मौत, गांव में पसरा मातम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज (घुघली)।
थाना क्षेत्र घुघली के मटकोपा गांव की दो सहेलियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार शाम लगभग 7 बजे नीता साहनी (18 वर्ष) पुत्री झिंगुरी साहनी और कहकसा खातून (19 वर्ष) पुत्री अलाउद्दीन को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, दोनों लड़कियां दोपहर करीब 12 बजे घास काटने के लिए घर से निकली थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की।
ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा स्थित एक तालाब के किनारे उनकी चप्पलें, घास काटने वाला हंसिया और बोरी मिली। इससे डूबने की आशंका पर गांव के कुछ युवक तालाब में उतरे और कुछ देर बाद दोनों लड़कियों के शव पानी में मिले।
ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकालकर सीएचसी घुघली पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद गांव में शोक और सनसनी का माहौल है।
मामले की सूचना मिलते ही घुघली कस्बा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।










