Home / अपराध / पारिवारिक विवाद: पति-पत्नी को पीटने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पारिवारिक विवाद: पति-पत्नी को पीटने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पारिवारिक विवाद: पति-पत्नी को पीटने के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पूर्वांचल राज्य, वाराणसी।

 

चौबेपुर वाराणसी।

क्षेत्र के गौराकलां गांव में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। रमेश सोनकर पुत्र स्वर्गीय शारदा सोनकर निवासी गौराकलां ने तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे उनके छोटे भाई राजकुमार सोनकर ने रंजिश के चलते उनकी पत्नी सविता सोनकर को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। पत्नी द्वारा विरोध करने पर और 1090 पर कॉल करने के बाद मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची।रमेश के अनुसार, पुलिस को देखकर राजकुमार और विनोद सोनकर ने गाली-गलौज जारी रखा। इसके बाद उनकी पत्नियां रेखा सोनकर और पुनिता सोनकर भी मौके पर आकर सविता सोनकर की बाल खींचकर पिटाई करने लगीं। इसी दौरान राजकुमार और विनोद ने मिलकर रमेश को भी बुरी तरह पीटा, जिससे उनके पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। उन्हें इलाज के लिए मेरिडियन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तहरीर के आधार पर चौबेपुर पुलिस ने दोनों भाइयों और उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *