Home / Uncategorized / बीएचयू में इंडियन फिलॉसफी की पीएचडी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

बीएचयू में इंडियन फिलॉसफी की पीएचडी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

बीएचयू में इंडियन फिलॉसफी की पीएचडी छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।

 

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इंडियन फिलॉसफी विषय से पीएचडी कर रही एक विदेशी छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान रोमानिया निवासी 27 वर्षीय फिलिप फ्रांसिस्का के रूप में हुई है। वह वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित सीके 8/125, गढ़वासी टोला में किराए के मकान में अकेले रह रही थीं।

 

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात लगभग 11:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है। मौके पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने मकान मालिक और दो विदेशी साथियों की मदद से डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला। कमरे के भीतर फ्रांसिस्का को उनके बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाया गया। चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रथम दृष्टया कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आएगी।

 

फ्रांसिस्का के दोस्तों के अनुसार वह बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं और अकेलापन महसूस कर रही थीं। हालांकि वह एक मेधावी और समर्पित छात्रा थीं, जो भारतीय दर्शन में गहरी रुचि रखती थीं।

 

इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में शोक और चिंता का माहौल है। कई छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया और निजी माध्यमों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। बीएचयू प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

 

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो फ्रांसिस्का की मौत से जुड़े हर पहलू की गहन जांच करेगी। साथ ही उनके दोस्तों और करीबी लोगों से पूछताछ जारी है, ताकि मानसिक स्थिति और निजी जीवन से जुड़ी जानकारियों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *