बिना हेलमेट पेट्रोल वितरण, सीएम आदेशों की खुलेआम अवहेलना
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर।
प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद गोरखपुर के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है, जो सुरक्षा मानकों और शासन के आदेशों की खुली अनदेखी है।
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार व अधिवक्ता रत्नाकर सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को एक पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह गोल्फ कोर्स सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर ऑटो पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था। जब इस पर आपत्ति जताई गई तो पेट्रोल पंप मैनेजर ने आदेशों को नकारात्मक रूप में लेते हुए कहा, “अगर सारे नियम माने जाएं तो पंप बंद करना पड़ेगा।”
रत्नाकर सिंह ने इस संदर्भ में एक वीडियो क्लिप सहित शिकायत जिलापूर्ति अधिकारी को भेजी है, और जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर पर भी व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दी गई है।
यह मामला मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिला प्रशासन के आदेशों की गंभीर अनदेखी को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।










