Home / Trending News / एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बवाल, महाराजा सुहेल देव का अपमान बताया

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बवाल, महाराजा सुहेल देव का अपमान बताया

एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बवाल, महाराजा सुहेल देव का अपमान बताया

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज।

एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा बहराईच में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान 11वीं शताब्दी के महान हिन्दू राष्ट्ररक्षक महाराजा सुहेल देव राजभर को “लुटेरा” कहने का मामला गरमा गया है। शौकत अली ने यह टिप्पणी उस समय की जब वे मुगल आक्रांता सैयद सलार मसूद गाजी का महिमामंडन कर रहे थे। इस बयान को लेकर राजभर समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण हिन्दू समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इतिहासकारों और सरकारी गजेटियर के अनुसार महाराजा सुहेल देव ने बहराईच की धरती पर विदेशी आक्रांता सलार मसूद गाजी को परास्त कर सनातन संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा की थी। यही कारण है कि उन्हें राष्ट्ररक्षक और वीर योद्धा के रूप में आज भी सम्मानित किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके योगदान को स्मरण करते हुए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इनमें महाराजा सुहेल देव एक्सप्रेस ट्रेन, डाक टिकट, महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय (आज़मगढ़), बहराईच में मेडिकल कॉलेज तथा भव्य कांस्य प्रतिमा और संग्रहालय का निर्माण शामिल है।
इतिहास और राष्ट्र की रक्षा में अतुलनीय योगदान देने वाले ऐसे महापुरुष के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग समाज को अस्वीकार्य है। स्थानीय लोगों और संगठनों का कहना है कि शौकत अली का यह बयान न केवल हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करता है बल्कि समाज में वैमनस्य फैलाने वाला भी है।
आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि शौकत अली पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इस प्रकार की मानसिकता देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देती है और इस पर रोक लगाना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *