कला प्रतियोगिता में तन्वी चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल कर अपने मजबूत इरादे को जाहिर किया
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर,कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं होते बस उनको सही दिशा निर्देशन की आवश्यकता होती है l कला प्रतियोगिता में वर्ग “अ” कक्षा 6 की छात्रा तन्वी चौधरी, जो सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है, प्रथम स्थान हासिल करके अपने मजबूत इरादों को जाहिर कियाl मुख्य अतिथि उपनिदेशक पंचायत अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया l उसकी इस उपलब्धि से उसके माता-पिता गदगद हो गए और उन्होंने संस्था के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कियाl तन्वी के पिता रवि प्रताप चौधरी ने बताया कि वास्तव में इसकी असली हकदार कुशल निर्देशन एवं बच्चों के कौशल होते हैं, जिसके द्वारा यह बच्चे आकाश की ऊंचाइयों को छू सकते हैं l हमारी बिटिया ने इसे सार्थक सिद्ध किया, मैं इसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद अर्पित करता हूं l माता रूबी चौधरी जो गृहणी है,अपनी पुत्री के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी लोगों का दिल से धन्यवाद अर्पित किया हैंl उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं l तन्वी चौधरी की इस उपलब्धि पर रोहित सिंह, संस्था प्रमुख अंबुज कुमार मिश्रा, संस्था की कोफाउण्डर सोनल शुक्ला,श्री प्रसाद कन्या महाविद्यालय विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना सिंह, वरिष्ठ शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी,समाजसेवी विद्याधर गुप्ता, डा. सुधाकर चौहान, विकास कुमार शर्मा आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया हैं l










