रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान : जयमंगल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज /घुघली
महराजगंज,नगर पंचायत घुघली स्थित पंडित कमल कांत बसंती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जयमंगल कन्नौजिया तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल रहे। सदर विधायक ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि “रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान कहा जाता है क्योंकि यह किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है। चोट लगने वाले, सर्जरी करवाने वाले या रक्त संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह अमूल्य है। यह सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है जिसमें शरीर कुछ ही दिनों में दान किए गए रक्त की भरपाई कर लेता है।” उन्होंने आगे कहा कि नियमित रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है और शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे स्वास्थ्य को भी लाभ मिलता है।
शिविर में भाजपा मंडल महामंत्री निहाल सिंह, आकाश सिंह, मान सिंह, अजय कुमार, जितेन्द्र मद्धेशिया, राहुल जयसवाल तथा ज्योति सिंह सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ डॉ. राकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित विक्रम सिंह, राधेश्याम गुप्ता, मनोज जायसवाल, हेमंत गुप्ता, प्रतीक सिंह, राहुल मन्नू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।










