Home / Trending News / रेलवे ने दिया दशहरा गिफ्ट, 10 अक्टूबर तक चलेगी उधना बलिया एक्सप्रेस

रेलवे ने दिया दशहरा गिफ्ट, 10 अक्टूबर तक चलेगी उधना बलिया एक्सप्रेस

रेलवे ने दिया दशहरा गिफ्ट, 10 अक्टूबर तक चलेगी उधना बलिया एक्सप्रेस

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्री जनता की मांग पर 09041/09042 उधना-बलिया-उधना साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 25 सितम्बर से 09 अक्टूबर,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को तथा बलिया से 26 सितम्बर से 10 अक्टूबर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। फलस्वरूप 09041 उधना-बलिया साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 25 सितम्बर से 09 अक्टूबर,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को उधना से 06.40 बजे प्रस्थान कर सूरत से 07.05 बजे, भरूच से 07.47 बजे विश्वामित्री जं0 से 08.35 बजे, वडोदरा से 09.00 ,
गोधरा से 11.10 बजे, दाहोद से 12.14 बजे, रतलाम से 13.45 बजे, नागदा से 14.40 बजे, उज्जैन से 16.05 बजे, सुजालपुर से 18.00 बजे, संत हिरदाराम से 19.15 बजे, बिदिशा से 20.35 बजे, गंजबसोदा से 21.05 बज, बीना से 22.10 बजे, दूसरे दिन ललितपुर से 00.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 02.15 बजे, उरई से 03.42 बजे, गोविन्दपुरी से 06.55 बजे, फतेहपुर से 08.00 बजे, प्रयागराज जं0 से 10.20 बजे, मिर्जापुर से 11.50 बजे, चुनार से 12.20 बजे, वाराणसी से 14.45 बजे, जौनपुर से 16.45 बजे, आैंड़िहार से 17.47 बजे तथा गाजीपुर सिटी से 18.47 बजे छूटकर बलिया से 2015 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 09042 बलिया-उधना साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 10 अक्टूबर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को बलिया से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.15 बजे, औड़िहार से 01.07 बजे, जौनपुर से 03.25 बजे, वाराणसी से 05.20 बजे, चुनार से 08.17 बजे, मिर्जापुर से 09.02 बजे, प्रयागराज जं0 से 11.20 बजे, फतेहपुर से 13.20 बजे, गोविन्दपुरी से 14.55 बजे, उरई से 16.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 झांसी से 18.25 बजे, ललितपुर से 19.40 बजे, बीना से
22.30 बजे, गंजबसोदा से 23.03 बजे, विदिशा से 23.32 बजे, तीसरे दिन संत हरदाराम से 00.50 बजे, सुजालपुर से 01.29 बजे, उज्जैन से 03.50 बजे, नागदा से 04.42 बजे, रतलाम से 05.30 बजे, दाहोद से 07.03 बजे, गोधरा से 08.32 बजे, विश्वामित्री से 10.07 बजे, भरूच से 11.15 बजे तथा सूरत से 12.20 बजे छूटकर उधना 12.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 14, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर/डी. के 01 कोचों सहित कुल 16 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *