भटका मासूम, पुलिस ने मिलाया परिवार से
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के उदयपुर (बहलोलपुर) गांव में सोमवार दोपहर एक 9 वर्षीय बालक सड़क पर अकेला भटकता मिला। स्थानीय लोगों और पुलिस की सतर्कता से महज एक घंटे के भीतर ही वह अपने परिजनों से मिल गया।
जानकारी के अनुसार, ऋषभ गिरी (9 वर्ष), निवासी ऊंचगांव थाना जंसा, अपने परिवार के साथ चोलापुर क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में आया हुआ था। इसी दौरान वह घर से निकलकर रास्ता भटक गया और उदयपुर (बहलोलपुर) गांव जा पहुँचा। बालक के अकेले घूमते देखने पर ग्रामीणों ने उससे जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वह परिजनों का नाम या पता स्पष्ट नहीं बता सका।
स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय चौबे ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को अपने घर ले जाकर भोजन कराया और फिर चंदापुर चौकी प्रभारी अभिजीत सिंह को सौंप दिया। पुलिस और अजय चौबे द्वारा बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किए जाने पर उसके पिता धीरज गिरी तक सूचना पहुंची। वे तुरंत चंदापुर चौकी पहुंचे और अपने बेटे को सकुशल पाकर राहत की सांस ली।
धीरज गिरी ने बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और पंचायत सदस्य का आभार जताया।










