कीचड़ में धंसी उम्मीदें: तरांव हरिजन बस्ती में बदहाल सड़क पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
पूर्वांचल राज्य वाराणसी (चोलापुर)।
विकासखंड चोलापुर की ग्रामसभा तरांव लखनपुर के हरिजन बस्ती के लोग बदहाल सड़क और जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीणों को कीचड़ भरे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। नाराज ग्रामीणों ने कीचड़ में खड़े होकर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती में नाले के निर्माण के दौरान पहले से बने खड़ंजे को उखाड़ दिया गया, लेकिन उसके बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। नाले की ऊंचाई इतनी अधिक है कि घरों का पानी उसमें नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं नाले की पुलिया और चेंबर निर्माण अधूरा पड़ा है और कई जगह नाला क्षतिग्रस्त भी हो चुका है।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि विकास कार्यों में भारी लापरवाही बरती जा रही है और बस्ती के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।
ग्राम प्रधान अजित सिंह ने बजट की कमी को काम रुकने का कारण बताया है, लेकिन सवाल यह उठता है कि बिना समुचित बजट योजना के अधूरे काम क्यों शुरू किए गए?
प्रदर्शन में राहुल, अशोक कुमार, ओमकार नाथ, हीरामणि, माधुरी, विनय प्रकाश, अजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।










