Home / Trending News / दर्शन को आए परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

दर्शन को आए परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

दर्शन को आए परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी।

शनिवार तड़के वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा बाबा बाजार के समीप एक भीषण सड़क हादसे में दर्शन के लिए आए एक परिवार की कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, बिहार के चम्पारण जिले के सब्या चरगहा गांव से बेलवा बाबा दर्शन के लिए आए परिवार की वैगनआर कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

 

हादसे में 65 वर्षीय अवध किशोर चौबे, पुत्र शिवशंकर चौबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिवार के अन्य सदस्य नीला चौबे (60), अमित कुमार (40), सौम्या चौबे (37), सादिका चौबे (10) और अनामिका चौबे (6) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची लालपुर पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि परिवार एक धार्मिक यात्रा पर निकला था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *