जमात-ए-इस्लामी और हुर्रियत के ठिकानों पर पुलिस का शिकंजा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो श्रीनगर।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी और हुर्रियत कांफ्रेंस से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। ये अभियान श्रीनगर के बटमालू, नौगाम, रैनावारी और बागट इलाकों में चलाया गया। कार्रवाई में पूर्व अलगाववादी नेता अशरफ सेहराई का आवास भी शामिल था, जिनकी 2021 में हिरासत के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि मुश्ताक अहमद भट उर्फ ‘गोगा साहिब’, मेहराजुद्दीन कलवाल और जमीर अहमद सहित कई लोगों के परिसरों की तलाशी ली गई। इनमें से कुछ आरोपी फिलहाल एनआईए की हिरासत में हैं।
तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित साहित्य, राष्ट्रविरोधी सामग्री और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मकसद घाटी में सक्रिय अलगाववादी नेटवर्क को खत्म करना और आतंकी ढांचे को कमजोर करना है।
श्रीनगर पुलिस ने कहा है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।










