Home / Trending News / महुआ से फिर ताल ठोकेंगे तेज प्रताप, जनशक्ति जनता दल की पहली सूची जारी

महुआ से फिर ताल ठोकेंगे तेज प्रताप, जनशक्ति जनता दल की पहली सूची जारी

महुआ से फिर ताल ठोकेंगे तेज प्रताप, जनशक्ति जनता दल की पहली सूची जारी

 

 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पटना ‌

 

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जनशक्ति जनता दल ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी प्रमुख तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है, जो इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप अभी हसनपुर से विधायक हैं, जबकि 2015 से 2020 तक महुआ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

 

तेज प्रताप लंबे समय से संकेत दे रहे थे कि वे महुआ से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि आरजेडी या महागठबंधन वहां से किसे टिकट देता है या तेज प्रताप को वॉकओवर मिलता है।

 

जारी सूची में बेलसंड से विकास कुमार कवि, शाहपुर से मदन यादव, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्रि से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, मनेर से शंकर यादव, दुम्माओ से दिनेश कुमार सूर्य, गोविंदगंज से आशुतोष, पटना साहिब से मीनू कुमारी, मधेपुरा से संजय यादव और नरकटियागंज से तौरीफ रहमान को टिकट मिला है।

इस बीच तेज प्रताप ने पारिवारिक रिश्तों में भी दूरी बढ़ा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भाई तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती को अनफॉलो कर दिया है। अब वे सिर्फ अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और छोटी बहन राजलक्ष्मी को ही फॉलो कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक और बहन हेमा यादव को भी अनफॉलो किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *