Home / Trending News / हिंसा का जवाब गोली से मिलेगा: अमित शाह

हिंसा का जवाब गोली से मिलेगा: अमित शाह

हिंसा का जवाब गोली से मिलेगा: अमित शाह

 

बोले- 10 साल में बाढ़मुक्त और विकसित बनेगा बिहार

 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पटना। 

 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कड़े शब्दों में कहा, “देश में कोई हिंसा करेगा, तो जवाब गोली से दिया जाएगा।” उन्होंने पाकिस्तान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब दुनिया उसे गंभीरता से नहीं लेती।

 

बिहार की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन शाह ने कहा कि एनडीए ने विकसित बिहार की नींव रख दी है और अगले 10 वर्षों में राज्य को बाढ़ की समस्या से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कोसी क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं के लिए हजारों करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

 

शाह ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चेहरा बदलकर जंगलराज लाने की साजिश की जा रही है। कुछ राज्यों की सरकारें जेल में बंद लोगों के इशारों पर चल रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

 

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए शाह ने कहा कि संविधान संशोधन विधेयक किसी को अस्थिर करने की साजिश नहीं, बल्कि नैतिक जवाबदेही तय करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने सवाल किया कि विपक्ष इस पर डर क्यों रहा है, जब खुद उन्होंने मुकदमा लंबित होने पर इस्तीफा दे दिया था?

 

शाह ने राहुल गांधी द्वारा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान याद दिलाया, जब उन्होंने दोषसिद्ध नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश की प्रति सार्वजनिक रूप से फाड़ दी थी। उन्होंने कहा कि यह कदम लालू प्रसाद यादव को बचाने के लिए उठाया गया था।

 

अंत में, उन्होंने माओवाद पर निर्णायक वार का एलान करते हुए कहा, “31 दिसंबर 2026 तक देश से माओवाद का सफाया कर दिया जाएगा।” अब तक 600 से ज्यादा माओवादी शिविर ध्वस्त किए जा चुके हैं और उनके आर्थिक स्रोतों को बंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *