पड़ोसी की नींद खुली तो बच गई लाखों की चोरी!
चोरों ने तोड़ा ज्वेलर्स की दुकान का शटर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी।
सारनाथ थाना क्षेत्र के सरायमोहना चौकी अंतर्गत कोटवा चौराहे के पास स्थित ईशान ज्वेलर्स में बुधवार देर रात चोरी का प्रयास किया गया। आधा दर्जन से अधिक चोरों ने दुकान का शटर बल्ली और रॉड से तोड़ डाला।
इसी दौरान दुकान के सामने सो रहे एक व्यक्ति की नींद खुल गई। हलचल देखते ही चोर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान के मालिक रवि सेठ को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच सुबह करने की बात कहकर लौट गई। पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसायी मौके पर पहुंचे और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष बबलू सेठ, पंचकोशी स्वर्णकार संघ अध्यक्ष पंचम सेठ सहित कई पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने एक सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्यापारियों का कहना है कि अगर पड़ोसी समय पर नहीं जागता, तो लाखों की चोरी हो सकती थी।










