Home / Trending News / देव दीपावली बने भारत की आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश: सीएम योगी

देव दीपावली बने भारत की आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश: सीएम योगी

देव दीपावली बने भारत की आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश: सीएम योगी

 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, लखनऊ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देव दीपावली काशी की सनातन परंपरा, गंगा आराधना और लोकआस्था का अद्भुत संगम है। यह पर्व उस अनादि भारतीय परंपरा का सजीव प्रतीक है, जहां दीप केवल ज्योति नहीं, बल्कि धर्म, कर्तव्य और राष्ट्रभाव के प्रतीक हैं।

सीएम योगी बृहस्पतिवार को लखनऊ में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में पांच नवंबर को वाराणसी में होने वाली देव दीपावली-2025 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन ऐसा हो जो भारत की सांस्कृतिक आत्मा और आध्यात्मिक चेतना का विश्व संदेश बन सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देव दीपावली से पूर्व एक से चार नवंबर तक चलने वाले गंगा महोत्सव और मुख्य आयोजन की तैयारियां समयबद्ध, सुव्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता की हों। घाटों की प्रकाश सज्जा, दीपदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जन सहभागिता में श्रद्धा, अनुशासन और सौंदर्य का अद्भुत संतुलन झलके।

उन्होंने घाटों पर भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि कोई अव्यवस्था न हो।

सीएम ने पर्यटन, पुलिस, नगर निगम, संस्कृति, स्वास्थ्य व अन्य विभागों को घाटों की सफाई, सजावट, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिया कि नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहे तथा सीसीटीवी निगरानी लगातार हो। घाटों के समीप आपातकालीन नौका और एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध रहें।

योगी ने कहा कि नाविक काशी की परंपरा का अभिन्न हिस्सा हैं। प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि उन्हें सहयोग मिले और श्रद्धालु सुरक्षित नौका सेवाओं का अनुभव करें। उन्होंने कहा, “देव दीपावली ‘क्लीन काशी, ग्रीन काशी, डिवाइन काशी’ का जीवंत प्रतीक बने. घाटों से गलियों तक स्वच्छता, सुगमता और उजास का संदेश फैलना चाहिए।”

सीएम ने कहा, “काशी का यह पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और आत्मबल का उत्सव है, जो भारत की सनातन चेतना को प्रकाशित करता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *