Home / Uncategorized / आतंकियों से जुड़े चेहरों को बेनकाब करने के लिए शाहीन को कानपुर लाने की तैयारी

आतंकियों से जुड़े चेहरों को बेनकाब करने के लिए शाहीन को कानपुर लाने की तैयारी

आतंकियों से जुड़े चेहरों को बेनकाब करने के लिए शाहीन को कानपुर लाने की तैयारी

कानपुर। दिल्ली विस्फोट के बाद आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में पकड़ी गई डॉक्टर शाहीन को अब कानपुर लाकर भी पूछताछ किए जाने की तैयारी है ,जिसके फलस्वरूप कुछ और चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं । शाहीन पहले कानपुर मेडिकल कॉलेज में भी रह चुकी है और उसके यहां अनेक लोगों से संबंध भी है । उसका पूर्व पति भी कानपुर में ही रहता है।
सूत्रों ने बताया कि इसीलिए पूछताछ के लिए शाहीन को लखनऊ और सहारनपुर के साथ ही कानपुर भी लाए जाने की तैयारी है ,जिसके लिए खुफिया भी लगातार सतर्क है। एन आई ए की टीम उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह लखनऊ, कानपुर व सहारनपुर में किन लोगों के संपर्क में थी और डॉ. परवेज को किसने कार खरीद कर दी थी। अवगत करा दें कि दिल्ली विस्फोट मामले में शाहीन की भूमिका अहम है। वह लंबे समय से डाक्टरों को आतंकी नेटवर्क के साथ जोड़ रही थी। इस काम में परवेज उसकी मदद करता था।
एन आई ए ने पूछताछ में अब तक जो जानकारी हासिल की है। उसके मुताबिक शाहीन जिन डॉक्टरों को आतंकी नेटवर्क में शामिल होने के लिए तैयार करती थी। उन्हें दुबई, थाईलैंड व अन्य देशों में ट्रेनिंग दी जाती थी। शाहीन के संपर्क में रहे ज्यादातर लोगों ने विभिन्न प्रकार के बम बनाने की भी ट्रेनिंग ली थी। इसके लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी शाहीन के संपर्क वाले डाक्टरों व अन्य आतंकियों की थी। वह खुद भी अगस्त में लखनऊ आई थी।
फिलहाल लखनऊ और कानपुर से लेकर सहारनपुर तक के शाहीन के संपर्कों को खंगालने के लिए NIA की टीम उसे विभिन्न स्थानों पर लेकर जाएगी। अभी तक की पूछताछ में शाहीन से मिली जानकारी के आधार पर जल्द ही कुछ आतं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *