असंतुलित डिज़ायर ने ली गलत लेन, अर्टिगा से भिड़ंत बीच में फंसा बाइक सवार गंभीर
पूर्वांचल राज्य वाराणसी।
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौराहे पर वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। आजमगढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट डिज़ायर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा में जा घुसी और वाराणसी की ओर आ रही अर्टिगा कार से जोरदार भिड़ंत हो गई।
इसी दौरान बीच में पड़ गए बाइक सवार युवक को दोनों कारों ने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, डिज़ायर के दूसरी लेन में घुसते ही वह अर्टिगा से आमने-सामने टकरा गई। इस बीच अपनी बाइक पर जा रहे रत्नेश राय (40) पुत्र रामआसरे, निवासी भरपुरवा कला दो कारों के बीच बुरी तरह फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल रत्नेश को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, दोनों कार सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।










