जेपी मेहता इंटर कॉलेज में एसआईआर फॉर्म जमा करने को मतदाताओं की रही भीड़
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी। वाराणसी में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानि विशेष गहन पुनरीक्षण फॉर्म भरने के लिये सिकरौल वार्ड के जेपी मेहता इंटर कॉलेज में मतदाता अपने फॉर्म को जमा करने के लिये गुरुवार को सुबह से डटे रहें। वहां उपस्थित क्षेत्र के बीएलओ लक्ष्मण यादव व राहुल कुमार पटेल ने एस आईफॉर्म से वंचित मतदाताओं को 2003 में नाम होने की जाँच करने के साथ जिन्हें फॉर्म भरने में परेशानी हुईं उनके आधार कार्ड और माता पिता दादा दादी के नाम के साथ एसआईआर फॉर्म में कालम में सही भरने के लिये मदद करते दिखे। वहीं सिकरौल वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि दिनेश यादव स्वयं मौजूद रहें और जिन मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म घर पर प्राप्त नहीं हो पाया उनके फॉर्म को 2003 की सूची एवं 2025 की सूची से मिलान करवा कर उन्हें उपलब्ध कराया। इस मौके पर बीएलओ लवली चौहान, प्रमिला देवी सीता देवी, रीना यादव,सुमन लता सिंह ने जिनके फॉर्म जमा हो चुके थे उनको अपने मोबाइल से स्कैन कर बीएलओ ऐप पर अपलोड करते हुए दिखे। जिससे समस्त एसआईआर फॉर्म को जिला निर्वाचन अधिकारी को जल्द से जल्द शतप्रतिशत जमा कराया जा सके। जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में था किन्तु 2025 की सूची से कट गया था उन्हें फॉर्म 6 भी भरवाया गया।










