तंत्र-मंत्र के बहकावे में युवक की गई जान, अंधविश्वास बना मौत का कारण; तांत्रिक गिरफ्तार
रिपोर्टर- काजल तिवारी
कानपुर देहात। जिले के शिवली थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के झांसे में फँसे एक युवक की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। अरसदपुर निवासी 26 वर्षीय गल्ला व्यापारी राजाबाबू की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
राजाबाबू एकतरफा प्रेम में डूबा हुआ था। अप्रैल 2025 में जिस युवती से वह प्रेम करता था, उसकी शादी हो चुकी थी। निराशा और भावनात्मक तनाव में उसने अपनी प्रेमिका को अपने प्रति आकर्षित करने के लिए तंत्र-मंत्र का रास्ता अपनाया और इसी दौरान उसकी जान चली गई।
युवक ने झाड़-फूंक और वशीकरण का दावा करने वाले तांत्रिक नीलू गौतम से संपर्क किया। पहले उसने 36 हजार रुपये देकर एक तंत्र क्रिया करवाई। जब युवती अपने मायके आई, तो राजाबाबू को यह भ्रम हुआ कि तंत्र विधि का असर हो रहा है, लेकिन बाद में युवती वापस ससुराल चली गई।
इसके बाद 24 नवंबर को राजाबाबू 1.5 लाख रुपये लेकर फिर नीलू के पास पहुँचा। दोनों ने भेवान-केसरी मार्ग से शराब खरीदी और वशीकरण की कथित सामग्री.. मिठाई, नीबू और कलावा लेकर नजदीकी ऊसर खेत में पहुँचे। शराब के नशे में दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया। इसी दौरान नीलू ने चाकू से अनेक वार कर राजाबाबू की हत्या कर दी।
वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने शव के पास एक सुसाइड नोट भी रख दिया, जिससे शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा था। अगले दिन सुबह राजाबाबू का रक्तरंजित शव सड़क किनारे मिला, जिसमें सीने और पेट पर आठ से अधिक गहरे घाव थे।
पुलिस ने जांच तेज की और रविवार को आरोपी नीलू गौतम को हरदियानाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी तंत्र-मंत्र और झाड़फूंक का काम करता था तथा पिछले एक वर्ष से मृतक से परिचित था। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल और नकदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
यह घटना अंधविश्वास, लालच और तंत्र-मंत्र की आड़ में होने वाली ठगी के घातक परिणामों की सख्त चेतावनी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे धोखे न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि जीवन तक छीन सकते हैं।










